ये पोर्टेट तस्वीर अपने पुराने कैमरे से ली थी जब डेढ़ साल पहले गाँव गया था. मिडल स्कूल के बाद से गाँव से बाहर रहके पढ़ाई करने का एक नुकसान यह है कि गाँव के जिन बच्चों का जन्म पिछले दस-बारह सालों में हुआ है वे मुझे पहचानते ही नहीं. मैं भी नहीं पहचानता. बच्चों से पापा का नाम पूछना पड़ता है. यह हमारे गाँव के तांगा चालक श्री किशोरीलाल जी की बच्ची है जो गाँव की छोटी दुकान से कुछ चटनी-चूरन वगैरह खरीद कर निकल रही थी. 🙂
Home » Photography » गाँव की एक बच्ची – एक तस्वीर
Please Leave your Comment